Monday, 20 June 2022

thumbnail

तू का मलेट्री में जइबा ऐ बबुआ...

🙏🙏🙏नमस्कारम् 🙏🙏🙏

तू थकेगा न कभी,

तू हारेगा न कभी,

तू रुकेगा न कभी,

तू मुड़ेगा न कभी,

तू झुकेगा न कभी... 


कर शपथ, कर शपथ 

अग्निपथ, अग्निपथ, अग्निपथ!🔥🔥

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

पलही उग्रवादी वाला रहन जे देखइबा ऐ बबुआ,

बिन सोचे समझे जे ट्रेन लहकइबा ऐ बबुआ,

तू का मलेट्री में जइबा ऐ बबुआ (x2)


अरे..तूड़-फाड़ कर के उत्पात मचावे ला

अपने देशवा के अपने क्षति पहुँचावे ला  {(x2)}


कवन करणिया प देशभक्त कहइबा ऐ बबुआ(x2)

तू का मलेट्री..(x2) 


बिन सोचे समझे तू करेला बवाल हो

तू ही बताव कइसे होखबा बहाल हो

बिन सोचे समझे जदि(यदि) करबा बवाल हो

तू ही बताव कइसे होखबा बहाल हो


पूरा शहर जब..

पूरा शहर जब आग में जरइबा ऐ बबुआ(x2)

तू का मलेट्री..(x2)


पलही उग्रवादी वाला रहन जे देखइबा ऐ बबुआ

तू का मलेट्री..(x2)


CC: अपना नहीं है, कहीं से उठाया है

Pen down your Questions, doubts, apprehensions regarding this AGNIPATH SCHEME of the govt. (in the comments below).
Your each and every doubt will be addressed. Save yourselves from INFODEMICS.

जय हिन्द, जय भारत Google (Android 12L) 


Subscribe by Email

Follow Updates Articles from This Blog via Email

No Comments

Search This Blog

Blog Archive